AdministrationState
गृहरक्षकों नामांकन के लिए शारीरिक दक्षता की जाँच परीक्षा में 1400 उम्मीदवारों का प्रवेश पत्र जारी जिसमे 446 हुए सफल – बिहार शरीफ ।

रवि रंजन ।
नालन्दा जिला में गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन के लिए शारीरिक दक्षता की जाँच परीक्षा में 1400 उम्मीदवारों का प्रवेश पत्र जारी किया गया था, जिनमें से कुल 962 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए। 1600 मीटर की दौड़ में 446 अभ्यर्थी सफल हुए। सभी 446 अभ्यर्थी की ऊँचाई एवं सीना माप की गई। ऊँचाई एवं सीना के निर्धारित मापदंड पूरा नहीं होने के कारण 43 उम्मीदवार असफल घोषित किये गए।
इस प्रकार ऊँची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक की परीक्षा में कुल 403 अभ्यर्थी ने भाग लिया, जिसमें 21 अभ्यर्थी चिकित्सकीय परीक्षण में अनफिट/असफल हो गये एवं 381 उम्मीदवार चिकित्सकीय जाँच में फिट और दैनिक रूप से सफल घोषित किये गए। एक अभ्यर्थी विभिषण कुमार पिता अनील पासवान के विरूद्ध एफ०आई०आर० दर्ज किया गया।